गाजीपुर:यादव महासभा गाजीपुर ने चलाई अनोखी पहल समाज में समरस्ता कायम रखने के लिए
कृष्ण जन्माष्ठमी के शुभ अवसर पर सभी जाति धर्म के ग्राम प्रधान को किया जाएगा सम्मानित
रिपोर्ट सुरेश चंद पांडे
गाज़ीपुर:नन्दगंज प्रेरणादायक कदम यादव महासभा गाजीपुर के द्वारा की गयी अनोखी पहल चारो तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने आह्वान किया है कि इस बार कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के शुभअवसर पर यादव महासभा , गाजीपुर द्वारा प्रत्येक गाँव में होने वाले जन्माष्टमी कार्यक्रम में सभी समाज के ग्राम प्रधान को किया जाएगा सम्मानित चाहे जिस जाती के हो भेद भाव मिटे और समाज मे समरस्ता की भावना बने जो कृष्ण भगवान ने द्वापरयुग में भी किया था और गीता में सन्देश भी दिया इस अभियान को सफल बनाने के लिए इस कार्य सभी ब्लाक अध्यक्ष , व यादव महासभा के सदस्यों को जिम्मेदारी दी गयी है कि ज्यादा से ज्यादा गाँव मे इस कार्यक्रम को करके सफल बनाएं सुजीत यादव जिलाध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा , गाजीपुर ने प्रेस वार्ता में बताया की यादव समाज एक ऐसा समाज जो सभी जाति धर्म के लोगो का हमेशा सम्मान किया है उसी अपने पूर्वजों की परंपरा को कायम रखने के लिए ये पहल की जा रही है