Mau news:घोसी के कोपागंज में सपा की जनसभा में स्थानीय जनता नदारद रही।उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक”‘
रिपोर्ट:अशोक कुमार
घोसी/मऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बुधवार को घोसी नगर के बड़ागांव स्थित भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर भाजपा प्रत्याशी को बहुमत से जीत का दावा करते हुए आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के जनसभा में गैर जनपदों से बसों में भर कर जमानत बचाने के लिए संख्या लाई गई थी।जनता विकास को तरजीह देते है भीड़ को नहीं।भाजपा प्रत्याशी विकास के बल पर ऐतिहासिक मतों से चुनाव जीतेगा और घोसी का चतुर्मुखी विकास होगा।
उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी के जनसभा में दूसरे जनपदों से बसों में भर कर जमानत बचाने के लिए भीड़ लाई गई थी।सपा गुंडे,माफियाओं के साथ ही अपराधियों को संरक्षण देते है ।अपराधियों की शरण स्थली है ।उन्होंने घोसी ब्लाक सहित अन्य स्थानों पर हुए हत्याओं का जमकर उदारण देते हुए ऐसे प्रत्याशी से घोसी को बचाने की जनता से अपील करते हुए कहाकि हमारी सरकार गरीबों ,महिलाओं के साथ है ।जिसके क्रम में गैस सिलेंडर के दामों में कमी करने के साथ ही रक्षा बंधन पर बसों में यात्रा मुफ्त करके महिलाओं को सम्मान देने का कार्य किया है।प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला गैस योजना ,शौचालय , जन धन खाता,राशन कार्ड में महिलाओं को मुखिया बनाकर महिलाओं को उनका सम्मान दिलाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी ने किया है। टडीयाव में 100 बेड का अस्पताल, इंदारा से दोहरीघाट आमान परिवर्तन, इंदारा रेलवे स्टेशन का सुंदरी करण,पूर्वांचल एक्सप्रेवे का निर्माण ,सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय का निर्माण कर इंटरनेट की सुविधा देकर गावों में ग्रामीणों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने ,सरकारी विद्यालयों में सुविधाएं प्रदान कर बच्चों को पढ़ने हेतु प्रेरित करना , एमडीएम,जूता मोजा सहित अन्य सुविधाएं प्रदान करने के साथ ही भोजन हेतु निः शुल्क राशन, निः दवा,शिक्षा हेतु निः शुल्क पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने का कार्य भारतीय जनता पार्टी ने किया है।इसके साथ ही सभी को समान रूप से निर्बाध बिजली एवं पानी भी उपलब्ध कराया है।घोसी बस स्टेशन का निर्माण ,पकड़ी ताल एवं फतहपुर तक नरजा का सुंदरीकरण के प्रस्ताव के साथ ही प्रत्येक गाली चौराहों के सड़को के निर्माण कार्य का प्रस्ताव भी भेजा गया है ,जो जल्द ही पूर्ण कर लिया जायेगा।भारतीय जनता पार्टी सभी को समान रूप से सम्मानित करते हुए कार्यकर्ता के लिए जनता के सुख दुःख में सहभागी होते हुए अपने विकास कार्य के बल पर घर घर संपर्क करके वोट मांगने का कार्य कर रही है।जिसको लेकर जनता काफी उत्साहित है और भारी मतों से भाजपा प्रत्याशी को जिताने का कार्य करेगी।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री नरेन्द्र कश्यप,क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय,जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी केके राय,रविन्द्र उपाध्याय, आदि उपस्थित रहे।फ़ोटो।