आजमगढ़:मां अगवानी के मंदिर का पुनर्निर्माण
रिपोर्ट: राजेन्द्र प्रसाद
बिंद्रा बाजार/आजमगढ़:आजमगढ़ जिले के मोहम्मदपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीपुर रजमो मैं मां अगवानी के प्रांगण में साधु बाबा श्री गंगा दास जी महाराज के द्वारा पूजा समिति की एक आवश्यक बैठक 12 फरवरी दिन सोमवार को बुलाई गई जिसमें पुराने मंदिर की छत टपकने वह सीलन होने से नए मंदिर का निर्माण के ऊपर चर्चा की गई उपस्थित सदस्यों ने नए मंदिर बनाने का प्रस्ताव मंजूर कर सर्वसम्मत से पास कर दिया गया जिसका शुभ मुहूर्त 14 फरवरी दिन बुधवार को बसंत पंचमी के दिन समय 11:00 बजे विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा हवन पूजन के उपरांत भूमि पूजन, शीला पूजन मुख्य श्री गंगादास जी महाराज साधू बाबा के कर कमलो द्वारा संपन्न कराया जानै का निश्चय किया गया बाबा गंगा दास जी द्वारा बताया गया कि मां अगवानी का मंदिर निर्माण पुराने मंदिर स्थल पर ही बेसमेंट के साथ प्रथम तल पर होगा मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए बनाया जाएगा जिससे किसी श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन करने में कोई परेशानी ना हो बाबा गंगा दास जी महाराज द्वारा बताया गया कि मंदिर पुराना हो गया है मंदिर की छत ईट द्वारा बनाया गया है जो जगह-जगह से सीलन व पानी टपकने की कारण नया मंदिर बनाना अति आवश्यक हो गया था ।