Burhanpur news:बुरहानपुर विधायक शेरा भैया एवं जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष ठाकुर ने ब्रह्मकुमारी आश्रम पहुचंकर दीदी से बंधवाई पहली राखी
बुरहानपुर I आज बुरहानपुर में ब्रह्मकुमारी आश्रम पहुँचकर बुरहानपुर विधायक शेरा भैया ने सबसे पहली राखी दीदी से बंधवाई| शेरा भैया ने दीदी का आशीर्वाद प्राप्त किया। शेरा भैया हर रक्षा बंधन पर ब्रह्मकुमारी आश्रम पहुँचते है और दीदी का आशीर्वाद लेते है. ब्रह्मकुमारी आश्रम और ठाकुर परिवार के बीच अटूट संबंध है जिसका नई पीड़ी भी निर्वाहन कर रही है, आज शेरा भैया के साथ जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित सिंह ठाकुर ने भी दीदी से राखी बंधवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया.शेरा भैया ने आगे कहा कि रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार है
जो प्यार और एकता के लिए मनाया जाता है, रिश्ता खून का नही दिल का होना चाहिए| जिसे निभाने से रिश्ते निभते है और भाई बहन एक ऐसा रिश्ता है जो एक दुसरे के सुख दुःख में खड़े रहते है, यह ऐसा रिश्ता होता है जो अटूट कहलाता है, हम सभी को इस रिश्ते का जितना सम्मान करें उतना कम है यह दिल से निभाया जाएँ तो इसके अनेक अर्थ है.इस दौरान विधायक प्रतिनिधि निर्मित शाह और युवा साथी अक्षत खेड़कर उपस्थित थे.