हर्षोल्लास से मना ईद उल अज़हा का त्यौहार
रिपोर्ट सुरेश पांडे
जनपद गाजीपुर अंतर्गत जखनिया क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास एवं भाईचारे से कुर्बानी का पर्व ईद उल अजहा मनाई गई इस अवसर पर सुबह सात बजे के करीब क्षेत्र के अलीपुर
मदरा, शादियाबाद, बहरियाबाद, बुजुर्गा, पहेतियां,जलालाबाद,भुड़कुड़ा आदि प्रमुख ईदगाहों में मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा की तथा देश में अमन व शांति
के लिए दुआएं मांगे वह हिंदू मुसलमान सभी क्षेत्र के लोग आपस में गले मिलकर लोगों को बधाइयां दी