Azamgarh:किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी  गिरफ्तार 

किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी  गिरफ्तार 

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव

थाना कप्तानगंज पर पीड़ित ने दिनांक 11.09.2024 को  मुकदमा द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक- 20.08.2024 को विपक्षी राजेश निषाद पुत्र केदार निषाद ग्राम टहरकिशुनदेवपुर थाना कप्तानगंज आजमगढ़ द्वारा वादिनी के नाबालिग पुत्री के साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाकर अश्लील वीडियो बना लिया गया तथा वीडियो को वायरल करने की धमकी दी गयी, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-282/24 धारा-64,351(2) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट व 67-A आईटी एक्ट पंजीकृत हुआ।
मुकदमा की विवेचना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाल द्वारा की जा रही है। अब तक की विवेचना से मुकदमा उपरोक्त में धारा 64 BNS का लोप करते हुए धारा 70 BNS की बढ़ोत्तरी की गयी तथा एक अन्य अभियुक्त अरविन्द निषाद पुत्र गयादीन निषाद का नाम प्रकाश में आया है तथा मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त राजेश निषाद पुत्र केदार निषाद व प्रकाश में आए अभियुक्त अरविन्द निषाद पुत्र गयादीन निषाद निवासीगण ग्राम टहरकिशुनदेवपुर थाना कप्तानगंज आजमगढ़ के विरूद्ध विवेचना प्रचलित है।
आज दिनांक 19.09.2024 को प्रभारी निरीक्षक मय हमराह का0अजय कुमार व का0देवकीनन्दन पाल व का0 विकास सिंह के मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1. राजेश निषाद पुत्र केदार निषाद उम्र करीब 24 वर्ष व 2. अरविन्द निषाद पुत्र गयादीन निषाद उम्र करीब वर्ष को 21 वर्ष निवासीगण ग्राम टहरकिशुनदेवपुर थाना कप्तानगंज आजमगढ़ से नियमानुसार समय करीब 12.15 बजे ग्राम छाता का पुरा में छाताकापुरा अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Back to top button