Mau news:घोसी विधानसभा उपचुनाव सुशासन बनाम कुशासन के बीच
घोसी नगर स्थित भाजपा द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बोलते उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, जितिन प्रसाद आदि
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:घोसीनगर में सोमवार को भाजपा के द्वारा प्रबुद्ध वर्ग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें उपमुख्यमंत्री के साथ अन्य मंत्रियों ने भाजपा प्रत्याशी को जीता कर मोदी, योगी को मजबूत करने की अपील किया।कहा कि सपा का मतलब लूटखसोट, माफिया की पार्टी।उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार के सुशासन, विकास के चलते घोसी विधानसभा उपचुनाव हम जीत रहे है।कहा कि सपा का मतलब लूटखसोट,गरीबों, कमजोर वर्ग के लोगों की जमीन, दुकानों पर अवैध कब्जा करने वाली पार्टी है।जब जब सपा की सरकार बनती है तब यही होता है।जनता सपा प्रत्याशी को बुरी तरह से हारने के मन बना लिया है।कहा कि सपा के शासन न दलित,व्यापारी,महिलाएं सुरक्षित नहीं थी।आज भाजपा के शासन में सबका साथ सबका विकास की बात होती है।भाजपा प्रत्याशी दारासिंह चौहान की जीत भाजपा के साथ प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को और मजबूती मिलेगी।इस जीत से भाजपा को 2024 के चुनाव के लिए मजबूती प्रदान करे।प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि घोसी में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में लहर चल रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं, प्रबुद्ध वर्ग के सक्रियता एवं समर्पण से भाजपा चुनाव जीतने जा रही है।प्रत्याशी को बहुमत से जितने का कार्य करे।अल्पसंख्यक समुदाय का विश्वास भाजपा की तरफ बढ़ रहा है।पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि घोसी का चुनाव अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध है।सपा प्रत्याशी की जमानत जप्त होने जा रही है।
भाजपा प्रत्याशी दारासिंह चौहान को रेकार्ड मतो से जीता कर 2024 के चुनाव के लिए अच्छा संदेश दे।घोसी में मंत्रियों की उपस्थिति क्षेत्र के विकास का संदेश दे रही है।मंत्री एके शर्मा ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार में विकास की गंगा बह रही है।सबको 18घण्टे बिजली मिल रही है।बुनकर, किसान,व्यापारी सभी खुश है।पूर्व विधायक सुरेश तिवारी एवं पूर्व विधायक उमेश पाण्डेय ने कहा सपा प्रत्याशी के चाल चरित्र से घोसी की जनता भलीभांति परिचित है।इस लिए भाजपा प्रत्याशी दारासिंह को बहुमत से जिताने का कार्य करे।भाजपा नेता सुभाष यदुवंशी एवं योगेंद्र नाथ राय, उत्तप्ल राय ने प्रत्याशी दारासिंह को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए क्षेत्र में हुए विकास,उपलब्धियों को बताया।अध्यक्षता प्रवीण गुप्ता ने एवं संचालन अखिलेश तिवारी ने किया।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक,मंत्री जितिन प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,मंत्री एके शर्मा, प्रवीण गुप्ता, नीरज सिंह,उमेश पाण्डेय, अखिलेश तिवारी,उत्पल राय, केके राय,योगेंद्र नाथ राय, रविन्द्र उपाध्याय, हिटलरविश्वकर्मा,पूर्व सांसद युगल किशोर,एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा,आदि उपस्थित रहे।फ़ोटो।