नदी में नहाने गए युवक की डूब जाने से हुई मौत ।
जिला संवाददाता,विनय मिश्र, देवरिया।
देवरिया जनपद के लार चनुकी घाट पर नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई ।लार नगर कस्बा दक्षिण मोहल्ला चौक वार्ड निवासी राजा शर्मा उम्र लगभग 20 पुत्र राजेश शर्मा शनिवार को सुबह अपने साथियों के साथ चनुकी गंडक नदी में नहाने गया था। नहाते समय युवक का पैर फिसल गया और वो नदी के गहरे पानी में चला गया और डूब गया , जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुँचे परिवार वालो ने इलाज के लिए लार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहाँ पर जांच के बाद चिकित्सक ने राजा को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके के पर पहुचीं पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिवार वालो को सौप दिया। वही राजा की मौत पर पूरे परिवार में कोहराम मच गया परिवार वालों का रो-रो करके बुरा हाल हो गया है इस दुखद घटना से सभी लोग सदमे में आ गए हैं।