Azamgarh :वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार
वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
दिनांक 21.09.24 को थाना जहानागंज के वादिनी नें थाना उपस्थित आकर प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक वादिनी की पुत्री जिसकी उम्र 16 वर्ष है जिसे अभियुक्त सोम्मर वनवासी पुत्र अज्ञात निवासी मोलनापुर थाना जहानागंज आजमगढ़ द्वारा अनुदान फार्म भरवाने के नाम पर मसुवाँ के जंगल में ले जाकर कपड़ा उतरवाकर गलत तरीके से व्यवहार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना जहानागंज पर मु0अ0सं0- 508/2424 धारा 76 BNS व 7/8 पास्को एक्ट पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 ओमप्रकाश यादव द्वारा की जा रही है ।
आज दिनांक 05.11.24 को उ0नि0 ओमप्रकाश यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सोम्मर बनवासी पुत्र स्व0 लालमन निवासी मोलनापुर थाना जहानागंज आजमगढ़ उम्र 55 वर्ष को लंगड़ा बाबा स्थान सेमा स्थान के पास से समय करीब 10.40 बजे नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।