जनपद बलिया के विधानसभा रसड़ा मे समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक हुई सम्पन

The Samajwadi Party's monthly meeting was held in Vidhan Sabha Rasada of District Ballia

बलिया:हर माह की भाति दिनांक 5/11/2024 दिन मंगलवार को समाजवादी पार्टी विधानसभा रसड़ा की मासिक बैठक सम्पन हुई जिसमे पुरे विधानसभा के सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारी के साथ जोन और विधानसभा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे,बैठक मे एक साथ पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओ ने 2027 मे समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए संकल्प लिया l.और आज ही से पैयारी करने व हर समाज के लोगो को जोड़ने व गांव मुहल्लो मे समाजवादी पार्टी की नीतियों को जनजन तक पहुँचाने का आह्वान किया lकार्यक्रम मे विधानसभा अध्यक्ष श्री रविंदर यादव जी,चिलकहर प्रमुख आदित्य गर्ग जी, प्रभारी कामेश्वर सिंह जी, भारती जी, अफजाल जी, आमिर जी,सौरभ वर्मा जी मुकेश चौहान अमलेश चौहान जी, बंधु गोंड जी, व राजू यादव जी विस्वजीत यादव जी के साथ सैकड़ो नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

मोहम्मद आरिफ शाह अल्वी

Related Articles

Back to top button