विधानसभा चुनाव व आदर्श आचार संहिता के उलंघन करने वालो पर कार्यवाई के दौरान ३ लाख ७५ हजार रुपये जप्त
3 lakh 75 thousand rupees seized during the proceedings against those who violated the assembly election and model code of conduct
हिंद एकता टाइम्स भिंवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी -महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग व्दारा दिये गये निर्देश के आधार पर आदर्श आचार संहिता के नीयमों का पालन करने के लिये उडा़का दल और स्थैतिक दल का गठन किया गया है। भिवंडी विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर गठित उड़ाका दल और स्थैतिक दल व्दारा लगातार वाहनों की जांच की जा रही है।
बुधवार के दिन लगभग दोपहर १२ बजे के आस-पास वसई पारोल मार्ग से भिवंडी शहर की ओर आने वाले राज्य मार्ग पर भिवंडी तालुका के कांबा ग्राम पंचायत क्षेत्र, तलवली नाके पर एक विशेष कार्रवाई की गई थी। इस दौरान एक वाहन से ३ लाख ७५ हजार रुपये की नकद राशि पाई गई। उड़ाका दल व्दारा पूंछ ताछ करने के बाद संतोष जनक उत्तर न मिलने पर तथा कतिथ रुप में सत्यापन ना करने के कारण आदर्श आचार संहिता के उलंघन के आरोप में उस रकम को जब्त करर लिया है। उडाका दल व्दारा जमां की गई नगद राशि को लेकर संबंधित लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता नीयम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।