ग्राम प्रधान व शराब तस्कर की गोली मारकर हत्या। 

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

 

भाजपा रानी, देवरिया।

 

भाटपाररानी तहसील क्षेत्र के बनकटा थाना के सोहनपुर कोठा मोड़ पर जुआ खेलने गए ग्राम प्रधान व शराब तस्कर अजित सिंह उर्फ जड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।इस घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।

जजीरहा के रहने वाले अजित सिंह उर्फ जड़ी अपने गांव के ग्राम प्रधान है। बिहार में शराब बंदी हो जाने के बाद उसने शराब तस्करी का कारोबार फैला रखा था। गुरुवार की रात वह जुआ खेलने के लिए सोहनपुर कोठा मोड़ पर स्थित एक मंदिर के पास एक मकान में जुआ खेलने के लिए चार पहिया से पहुंचा। इसी दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मकान को सील कर दिया और जांच में लग गई।

Related Articles

Back to top button