अमर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी सम्मान रथयात्रा का स्वागत करेगा महासभा फोरम
विनय मिश्र,जिला संवाददाता।
देवरिया। अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासभा फोरम के जिलाध्यक्ष मुरारी प्रजापति और जिलाध्यक्ष राजनीतिक प्रकोष्ठ एडवोकेट हरिओम प्रसाद प्रजापति ने कहा है कि बांदा तिन्दवारी के पूर्व विधायक बृजेश प्रजापति के नेतृत्व मे शहीद सम्मान रथ यात्रा 5 नवम्बर को देवरिया स्थित शहीद रामचंद्र विद्यार्थी संग्रहालय से 10बजे दिन से निकाली जायेगी । यहां से यह यात्रा कुशीनगर होते हुए प्रदेश के बिभिन्न जनपदों का भ्रमण करते हुए पुन: 5 दिसंबर को शहीद स्थल पर देवरिया पहुंचेगी जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा और यही पर यात्रा का समापन होगा ।
इस शहीद सम्मान रथयात्रा मे अखिल भारतीय सन्त गाडगे बाबासाहेब अम्बेडकर मिशन के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप चौधरी ,बहुजन आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवारावत भी भाग लेगें। नेताओ ने कहा कि अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासभा फोरम द्वारा शहीद के सम्मान मे देवरिया सहित प्रत्येक जनपदो मे यात्रा का स्वागत किया जायेगा ।फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल प्रजापति ने भी स्वागत का ऐलान किया है ।