जबलपुर में मामूली विवाद को लेकर युवक की चाकू से गोद कर हत्या,चार लोगों ने घटना को दिया अंजाम,विवाद बाद में एक दर्जन लोग थे शामिल

In Jabalpur, a youth was stabbed to death over a minor dispute, four people carried out the incident, after the dispute, a dozen people were involved.

जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत छुई खदान इलाके में मामूली विवाद के चलते युवक की चाकुओं से गोदकर नृसंश हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान दिनेश झारिया के रूप में हुई है। आरोप है कि निहाल केवट, राजू, भुज्जी सेन समेत चार आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना में करीब 15 से अधिक लोग शामिल थे, जिन्होंने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया और वारदात के बाद सभी मौके से फरार हो गए। वही घटना की जानकारी मिलते ही गढ़ा पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने जांच प्रक्रिया शुरू करते हुए मौके पर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं और कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है ताकि आरोपियों को पकड़कर घटना के कारणों का पता लगाया जा सके। प्रत्यक्षदर्शी सुनील सेन के अनुसार, घटना बहुत ही अचानक हुई और विवाद इतना बढ़ जाएगा, इसका अंदाजा किसी को नहीं था। सुनील ने बताया कि दिनेश पर हमलावरों ने अचानक से हमला किया और उसे चाकुओं से गोद दिया। वहीं, घटना को लेकर सीएसपी गढ़ा डीपीएस चौहान ने कहा कि सभी आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनकी धरपकड़ के लिए टीमें सक्रिय हैं। पुलिस आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही बता दें कि इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों में भय का माहौल है। पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की हर एंगल से जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button