नगर पालिका भदोही ने कर्मचारियों को मिठाई के साथ दी शुभकामनायें
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही।दीपावली पर्व के शुभ मौके पर बुधवार नगर पालिका परिषद के सभी 552 कार्मियों में नगर पालिका अध्यक्ष नर्गिश अतहर अंसारी को ओर से मिष्ठान वितरण हुआ। ईओ धर्मराज सिंह ने मिष्ठान वितरण करते सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी।ईओ ने कहा कि दीपो का पर्व दीपावली सभी के जीवन में खुशियां लाता है हर्षोल्लास के साथ सभी अपने परिवार संग पर्व मनाते है।चूकी नगर पालिका के सभी कर्मी हमारे परिवार का हिस्सा है इस लिए सभी के साथ दीपावली की खुशियां बाटी जा रही है।ईओ ने मिष्ठान वितरण के साथ सभी को पर्व की बधाई देते अपेक्षा किया कि सभी कर्मी अपने कर्तव्यों का सही से निर्वहन करते हुए नगर पालिका आने वाले जनता का जो कार्य हो त्वरित करें।सफाई कर्मियों से अपेक्षा किया कि साफ सफाई को लेकर गम्भीर रहे पर्व के अवसर पर सफाई का विशेष ख्याल रखा जाय।शहर को साफ सुथरा रखने में हर संभव कार्य करें।इस दौरान सफाई निरीक्षक मिथलेश कुमार व दर्जनों सभासद उपस्थित रहे।