रेलवे के इंतजाम से गदगद हुए यात्री, वाराणसी के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनें
Passengers are happy with the arrangements made by the railways, special trains are being run for Varanasi
वाराणसी: दीपावली और छठ से पहले भारतीय रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुविधा का भी ख्याल रखा जा रहा है। इसी बीच यात्रियों ने रेलवे के इंतजाम को लेकर खुशी जाहिर की है।
यात्री दीपक जायसवाल ने रेलवे की तारीफ की। उन्होंने ममिडिया से बातचीत में कहा, “हमें किसी भी तरह की कोई असुविधा नहीं है। यहां व्यवस्था पहले से बहुत अच्छा हो गया है। केंद्र सरकार ने रेलवे का काफी विकास कर दिया है और टिकट ऑन-ऑफ लाइन तरीके से मिल रही है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई गई है।”
यात्री धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, “मैं बोकारो से आया हूं और रेलवे स्टेशन तथा ट्रेन में साफ-सफाई के अच्छे इंतजाम किए गए हैं। केंद्र सरकार ने रेलवे में बहुत सारी अच्छी व्यवस्था की है, यहां का खाना भी अच्छा है और सुरक्षा के इंतजाम भी अच्छे हैं।”
यात्री रिशु मिश्रा ने कहा कि मैं दिल्ली में पढ़ाई करता हूं और दीपावली का पर्व मनाने के लिए घर आया हूं। मैंने दो दिन पहले ही तत्काल टिकट करवाई थी, जो तुरंत ही कंफर्म हो गई। मेरा दिल्ली से वाराणसी का सफर बहुत ही अच्छा बीता। रेलवे की ओर से अच्छे इंतजाम किए गए।
वाराणसी रेलवे स्टेशन पर अपने परिजन का इंतजार कर रहे सुशील सिंह ने कहा कि वाराणसी में हमेशा भीड़ रहती है। लेकिन, यहां रेलवे की ओर से अच्छे इंतजाम किए गए हैं, जिससे किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है।
वहीं, भारतीय रेलवे में सूचना एवं प्रचार विभाग में कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि छठ और दीपावली के शुभ अवसर पर भारतीय रेलवे ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जरूरी इतंजाम किए हैं। पहले से ही कई ट्रेनें चलाई जा रही हैं और जहां भी ट्रेनों की डिमांड अधिक है, वहां भी रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली, आनंद विहार, विशाखापट्टनम, मुंबई, वड़ोदरा, अहमदाबाद समेत कई रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की मांग अधिक है। हमारी ओर से यात्रियों से अपील की गई है, गाड़ी पर चढ़ते और उतरते समय ध्यान रखें।”