Jaunpur news:सामाजिक दायित्व के तहत सरकारी विद्यालय विशुद्ध शीतल पेयजल की व्यवस्था
रिपोर्ट- शमीम
जौनपुर।यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया जौनपुर क्षेत्र द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत नगर पालिका बालिका विद्यालय रू हटटा जौनपुर में शुद्ध शीतल पेयजल की व्यवस्था की गईl
इस अवसर पर बैंक के वाराणसी आंचल प्रमुख श्री गिरीश चंद्र जोशी जी द्वारा उपस्थित बालिकाओं को बैंक की विभिन्न योजनाओं ,सरकार. तथा बैंक द्वारा महिला उद्यमियों हेतु चलाई जा रही वित्तीय योजनाओं और बचत की आदत विकसित करने की आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी प्रदान की उन्होंने बालिकाओं को सतर्कता जागरूकता के विषय में संबोधित कियाlकार्यक्रम में मुख्य रूप से जौनपुर क्षेत्र प्रमुख शैलेंद्र कुमार, मुख्य शाखा प्रमुख संजय राय, जैसीस शाखा प्रमुख गणपति शर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक शंकर चंद्र, समता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती सरिता सिंह सहित बैंक कर्मी और विद्यालय की छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थेl