कैसे होगा देश का बेडा पार सपा फिर बनाना चाहती है भाजपा सरकार आचार्य प्रमोद कृष्णन
रिपोर्ट:रोशन लाल
उपरोक्त आरोप लगाते हुए मेरठ पहुंचे कांग्रेस नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जहाँ एक तरफ विपक्षाी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन पर निशाना साधा है. वहीं दूसरी तरफ आचार्य प्रमोद कृष्णन ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर भी बड़ा आरोप लगाया है.कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अखिलेश चाहते हैं कि तीसरी बार बीजेपी की सरकार बने और सच मायने में अखिलेश बीजेपी के लिए ही काम करते हैं।वहीं आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रालोद मुखिया जयंत चौधरी के बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर कहा कि नुकसान नहीं ये देखिए फायदा किसे होगा. डूबते जहाज से सब भाग जाते हैं, जहाज डूबने पर परिंदे उड़ने लगते हैं. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि I.N.D.I.A नाम का कोई गठबंधन नहीं है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान के बाद, पंजाब के सीएम भगवंत मान के बयान और बिहार के सीएम नीतीश के जाने के बाद I.N.D.I.A गठबंधन जन गण मन हो चुका है।बता दें कि हाल ही में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी. हालांकि उनकी यह मुलाकात कल्कि धाम के शिलान्यास कार्यक्रम के आमंत्रण को लेकर थी. पीएम मोदी और आचार्य प्रमोद कृष्णम की इस मुलाकात ने यूपी की सियासी हलचल तेज कर दी थी. आचार्य प्रमोद कृष्णम अपने बेबाक बयानों को लेकर जाने जाते और वह अक्सर पार्टी लाइन से हटकर बयान देते हैं. कांग्रेस द्वारा राम मंदिर के उद्घाटन के निमंत्रण को ठुकराने पर उन्होंने कांग्रेस पर सवाल उठाए थे. यूपी की सियासत में चर्चा है कि आचार्य प्रमोद कृष्णम लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. वहीं इन अटकलों को लेकर खुद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि बीजेपी में शामिल होना कोई गुनाह नहीं है,स राजनीति संभावनाओं का खेल है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि अभी ना मैंने कुछ छोड़ा है ना पकड़ा है लेकिन सियासत संभावनाओं का खेल है।