Burhanpur news:15 सालो से बुरहानपुर के 68 अग्निकांड पीड़ितों को जल्द न्याय मिले
रिपोर्ट:रुपेश वर्मा
बुरहानपुर:15 सालो से बुरहानपुर के 68 अग्निकांड पीड़ितों को जल्द न्याय मिले,8 अक्टूबर 2008 बुरहानपुर मे भड़के दंगो मे दंगाईयो ने गांधी चौक स्थित हिन्दुस्थान-पाकिस्तान विभाजन के विस्थापित सिन्धी समाज के बन्धुओ की 68 दुकाने दंगो की भेट चढ गई।लेकिन 15 वर्ष बीत जाने के बाद भी शासन-प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया गया उसके विरोध स्वरूप मध्यप्रदेश की सिन्धी पंचायत द्वारा भोपाल मे विरोध प्रदर्शन किया गया साथ ही बहुत से साथी गण मौजूद थे