Azamgarh news:ननिहाल में आई नाबालिक लड़की को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल
सुपर फास्ट टाइम्स/क्राइम ब्यूरो राहुल पांडे
आजमगढ़।गंभीरपुर पुलिस ने बुधवार की सुबह लगभग 10:30 बजे ननिहाल में आई नाबालिक लड़कियों को भगाने के आरोपी सजीवन यादव 19 वर्ष पुत्र चंद्रभान यादव श्रीरामपुर पगरा थाना कोतवाली आजमगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।बताते चले की गंभीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने स्थानीय थाना मे प्रार्थनापत्र दिया गया कि मेरी नाबालिक भांजी जो मेरे यहां स्कूल की छुट्टियो में आयी थी दिनांक 24.06.23 के दोपहर में बिना किसी से बताये घर से कही चली गयी जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 207/2023 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ.नि. विजय नरायण पाण्डेय द्वारा सम्पादित की जा रही थी की बुधवार को उ0नि0 विजय नरायन पाण्डेय मय हमराह के देखभाल क्षेत्र पेन्डिंग विवेचना व बरामदगी पीड़िता के क्रम मे रोहुआ मोड़ पर मौजूद थे कि सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त की अपहृता व भगाने वाला अभियुक्त सजीवन यादव निवासीगण उपरोक्त मोहम्मदपुर बाजार में सदाफल तिराहे पर किसी साधन का इंतजार कर रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल थाने से एक महिला आरक्षी को सदाफल तिराहे पर पहुँचने हेतु बताया गया उ.नि. मय हमराह के सदाफल तिराहे पर पहुँचकर एकबारगी दबिश देते हुए अभियुक्त सजीवन यादव पुत्र चन्द्रभान यादव निवासी श्रीरामपुर पगरा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ को समय 10.30 बजे सुबह पकड लिया गया। तथा पीड़िता को बरामद किया गया। पकड़ने के गंभीरपुर पुलिस में जहां बच्चे को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा वही गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया।