ढक्कन के अभाव मे अधुरे नाला निर्माण से राहगिरों व घर वालों की परेशानी बढी

 

रिपोर्टर संजय सिंह

नगरा (बलिया) नगर पंचायत कस्मे हो रहे निर्माण कार्य मे लापरवाही से जनता की परेशानी बढ गयी है। नगरा बाजार के बेल्थरारोड मार्ग के पश्चिम पटरी पर जल निकासी हेतु नाला का निर्माण हो रहा है मगर इस निर्माण को चार माह पूर्व शुरू किया गया था जो बीच मे रुका पडा है। नाला को बनाने के लिए सडक के किनारे पश्चिम पटरी पर जेसीबी से गहरा खुदाई करके कुछ दिन छोडा गया था फिर लोंगो के हल्ला मचाने पर कार्य शुरु किया गया था। फिर नाली का काम कुछ दुरी ढक करके निर्माण रोक दिया गया है। इसके बगल मे लोगो का आवास है गड्ढे खोदे होने से उनका घर आनाजाना काफी कष्टदायी हो गया है। कुछ दूर तक बने नाला पर ढककन भी लगाना है मगर उसपर ढक्कन लगना तो दूर अभी बेतरतीब ढालकर छोडे जाने से बरसात मे नाले मे भयंकर हादसा होने का भय बना हुआ है। ऐसे मे इसमे पशुओं के गिरने का अंदेशा तो है ही साथ ही आवागमन का मार्ग मे गड्ढे से प्रभावित होकर भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। सडक व घरों के बीच मे नाले के अधुर कार्य मे खोदे गये गड्ढे मे बरसात के लबालब पानी भर जाने के कारण परेशानी से रुबरू लोग कार्यदायी संस्था व नगरपालिका प्रशासन से मां कर रहे कि समय रहते अविलम्ब कार्य पूरा कर राहत देकर किसी अप्रिय घटना से बचें।

Related Articles

Back to top button