अनिल विज का कांग्रेस पर तंज; कहा, ‘पार्टी में विष ही विष है’

Anil Vij taunts Congress; Said, 'Poison is poison in the party'.

चंडीगढ़: हरियाणा में कांग्रेस अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त थी, लेकिन अंत में भाजपा बाजी मारने में सफल हुई। भाजपा प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाने में सफल हो गई। वहीं, कांग्रेस में हार को लेकर बीते दिनों मंथन हुआ था, जिसमें कई कारण निकलकर सामने आए। अब कांग्रेस के इसी मंथन पर भाजपा नेता अनिल विज ने तंज कसा है।

 

 

उन्होंने कहा, “हाल ही में मैंने सुना है कि कांग्रेस ने अपनी हार को लेकर मंथन किया है। पहले भी सागर का मंथन हुआ था। उसमें उस समय विष भी मिला था और अमृत भी मिला था, लेकिन कांग्रेस के मंथन में विष ही विष मिला है।”

 

उन्होंने आगे कहा, “भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान जो-जो वादा किए थे, उसे हर कीमत पर हम लोग पूरा करेंगे। हम किसी भी वादे को पूरा करने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतेंगे। जनता का हित हमारे लिए कल भी सर्वोपरि था और आगे भी रहेगा। जनता के हित से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

 

दरअसल, बीते दिनों भाजपा से कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने सवाल किया था कि आप लोगों ने वादा किया था कि सत्ता में आने पर सभी महिलाओं को 2,100 रुपए दिए जाएंगे। इसी संबंध में जब अनिल विज से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। भाजपा अपने वादों को पूरा करना भलीभांति जानती है।

 

उन्होंने आगे छावनी एयरपोर्ट पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “छावनी के एयरपोर्ट की बात करें, तो यह पूरी तरह से तैयार है। इसमें एक महत्वपूर्ण मशीन लगाने की आवश्यकता है, जो सामान की स्कैनिंग करेगी। मैंने इस विषय पर बात की है और आज मैं नागरिक उड्डयन मंत्री से भी संपर्क करने की कोशिश करूंगा, ताकि यह मशीन जल्द से जल्द मिल सके।

 

उन्होंने आगे कहा, “मेरा मानना है कि प्रशासन को चाहिए कि वह काम को जिम्मेदारी से निभाए। अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन गंभीरता से करना चाहिए। चाहे वह सफाई का कार्य हो या बिजली का, सभी को अपने कार्य में दक्ष होना चाहिए। केवल वही अधिकारी सफल होंगे, जो इन लक्ष्यों के अनुरूप अपने को ढाल पाएंगे।”

Related Articles

Back to top button