Azamgarh :पुलिस लाइन स्थित सभागार में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा माह अक्टूबर कार्यशाला का किया गया आयोजन

पुलिस लाइन स्थित सभागार में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा माह अक्टूबर कार्यशाला का किया गया आयोजन

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव

साइबर फ्रॉड से बचाव करने वाले 25 कंप्यूटर आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री हेमराज मीना की अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित सभागार में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह अक्टूबर 2024 के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यशाला का किया गया आयोजन
आज दिनांक 25.10.2024 को *पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री हेमराज मीना के निर्देशन व अध्यक्षता में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह अक्टूबर 2024 के अन्तर्गत जागरूकता के प्रचार-प्रसार हेतु रिजर्व पुलिस लाइन आजमगढ़ स्थित सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम/कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना रानी की सराय व उनकी टीम द्वारा सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारीगणों, महिला हेल्प डेस्क कर्मियों, साइबर हेल्प डेस्क कर्मियों को साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 व वेबसाइट cybercrime.gov.in के संबंध में जानकारी दी गई तथा इससे भी अवगत कराया गया कि साइबर क्राइम सेल/थानों का कार्य है कि पीड़ित व्यक्ति के आने पर उनकी समस्या को 1930 हेल्पलाइन नंबर पर रजिस्टर कर दी जाए तथा वेबसाइट पर पंजीकृत कर दी जाए | ऐसा करने पर पीड़ित व्यक्ति का पैसा तत्काल होल्ड हो जाता है व बैंकों और पेमेंट गेटवे द्वारा वापस करा दिया जाता है । विभिन्न प्रकार के साइबर फ्राड जैसे ईमेल और इंटरनेट धोखाधड़ी, पहचान धोखाधडी, वित्तीय धोखाधडी, वित्तीय या कार्ड भुगतान डेटा की चोरी, साइबर जासूसी, कापीराइट का उल्लंघन इत्यादि को रोकने में मदद मिलती है। अतः सभागार में उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों को वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में भी अवगत कराया गया।
इसके बाद इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकार सदर श्री अनंत चन्द्रशेखर द्वारा वर्कशॉप में श्रीमान पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ की अध्यक्षता में स्वागत भाषण करते हुए राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह अक्टूबर 2024 के विषय में अवगत कराया गया तथा यह बताया गया कि पुलिस द्वारा लगभग 8 000 रंगीन पंपलेट/स्टीकर व तैयार कर सरकारी एवं प्राइवेट वाहनों बसों ,आटो रिक्शा आदि वाहनों तथा सार्वजनिक प्रतिष्ठानों पर चस्पा किया गया तथा साइबर फ्राड के प्रचार-प्रसार हेतु जनपद के सभी 26 थानों द्वारा उनके थाना क्षेत्रों के बाजारों, मॉल, विद्य़ालयों, बैंकों तथा सार्वजनिक स्थानों पर साइबर फ्राड के जागरूकता से संबंधित लगभग 10000 साइबर सुरक्षा जागरूकता पोस्टर/ बैनर का वितरण कर जनपद के लगभग 1 लाख ( जनपद के कुल जनसंख्या के लगभग 02 प्रतिशत) से अधिक व्यक्तियों को जागरूक किया गया व इसके प्रचार-करते हुए जन सामान्य को साइबर फ्रॉड से बचाव के उपायों विषय में जानकारी दी गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आज़मगढ़ द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों को तकनीकी जानकारी देते हुए बताया गया कि कैसे जन सामान्य की समस्याओं का अधिकाधिक निस्तारण कराया जाय इसके बाद पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा अपने भाषण में लोगों को साइबर फ्राड से बचाव के उपायों के विषय में अवगत कराया गया तथा पुलिस कर्मियों को बताया गया कि अगर कोई भी व्यक्ति साइबर फ्राड से संबंधित शिकायत लेकर थाने पर आता है तो थाने पर नियुक्त किये गये साइबर मित्र द्वारा तत्काल सिखलाये गये तरीके से उनके समस्याओं का निदान किया जायेगा। इसके उपरांत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा साइबर फ्राड से बचाव में सराहनीय कार्य करने वाले थानों पर नियुक्त 25 कम्प्यूटर आपरेटर/आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिनके द्वारा वर्ष 2024 में जनसामान्य के लगभग 81 लाख 80 हजार रूपये उनके खातों में वापस कराए गए थे ।
कार्यक्रम के अंत में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी साइबर क्राइम जनपद आजमगढ़ श्री विवेक त्रिपाठी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बताया गया कि विभिन्न माध्यमों से होने वाले साइबर फ्रॉड के विषय व इससे बचाव हेतु आजमगढ़ पुलिस द्वारा जागरूकता संबंधित कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक, पंपलेट वितरण, फेसबुक, इंस्टाग्राम ,ट्विटर एवं व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से साइबर जागरुकता का प्रचार-प्रसार जा रहा है जिससे किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर फ्राड/धोखाधडी न हो सके।

Related Articles

Back to top button