आजमगढ़ में जांच करने पहुंचे लेखपाल को दबंगों ने पीटा,नक्शा फाड़ा,मुकदमा…

 

आजमगढ़ में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को रोकने गए राजस्व लेखपाल अरविंद सोनकर पर दबंगों ने पिटाई कर घायल कर दिया.यही नहीं दबंगों ने लेखपाल का सरकारी अभिलेख नक्शा इत्यादि को फाड़ दिया. दरअसल, यह मामला आजमगढ़ का है। खलिहान खाते पर अतिक्रमण कि शिकायत पर पहुंचे लेखपाल को दबंगों ने पीटा, लेखपाल ने कप्तानगंज थाना में दी तहरीर, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा ।बता दे कि स्थानीय बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के टहरकिशुन देवपुर में स्थित गाटा संख्या 519 जो कि राजस्व अभिलेख में खलियान खाते में दर्ज है ।ग्रामीणों द्वारा अवैध अतिक्रमण की सूचना पर पहुंचे लेखपाल पर दबंगों ने लेखपाल को जमकर पीटा और राजस्व अभिलेख नक्शा इत्यादि को फाड़ डाला। इसकी लिखित सूचना लेखपाल अरविंद सोनकर द्वारा कप्तानगंज थाना में देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी।इस संदर्भ में अरविंद सोनकर ने बताया कि अतिक्रमण होने की सूचना पर जब हम मौके पर स्थलीय निरीक्षण करने पहुँचे तो वहाँ गांव के लालजी चौबे पुत्र रमाशंकर चौबे व निखिल चौबे पुत्र लालजी चौबे निवासी टहरकिशुन देवपुर में जो कि खलिहान की भूमि गाटा संख्या 519 पर 4 पीलर व बाउंड्री वॉल बनाकर अवैध कब्जा कर रहे थे। मौके पर फोटो व अभिलेख से मिलान करने पर अवैध अतिक्रमण बंद कराने के लिए कहा गया, जिससे नाराज होकर अवैध कब्जा धारी लोगों ने हमको मां बहन की गाली देते हुए लात घुसो से मारा पीटा और जातिसूचक शब्दों से गाली भी दिया, वही हमारे हाथ से अभिलेख नक्शा और खसरा छीन लिया और उसको फाड़ दिया, जिसके संबंध में हमने लिखित तहरीर कप्तानगंज थाने में दी।अब जहां योगी सरकार लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रही है ऐसे मैं अगर अतिक्रमणकारियों को रोकने पर अतिक्रमणकारियों द्वारा दबंगई दिखाते हुए जब राजस्व निरीक्षक को ही मारा पीटा जा रहा हैं तब कैसे अवैध अतिक्रमण को रोका जा सकेगा। इस संबंध में तहसीलदार अभिषेक सिंह ने बताया कि ग्राम सभा के खलिहान की जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा था जिसमें मुन्ना चौबे पुत्र योगेंद्र चौबे बाल गोविंद चौबे सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने खलिहान की जमीन पर रिहायशी मंडई गोबर के कंडे की पथाई का काम कर रहे थे सभी लोगों

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button