Procurement of record nomination forms in two assembly constituencies of Bhiwandi

भिवंडी के दो विधानसभा क्षेत्र में रेकार्ड नामांकन फार्म की खरीदी

भिवंडी – विधानसभा चुनाव को लेकर भिवंडी पुर्व,व भिवंडी पश्चिम दो विधानसभा क्षेत्र में अब तक की हुई चुनावी तुलना में पहले दिन रेकार्ड नामांकन फार्म की खरीद दारी की गई है।भिवंडी पूर्व व भिवंडी पश्चिम के दो विधानसभा क्षेत्र में नामांकन फार्म दाखिल करने के पहले दिन कुल ६४ नामांकन फार्म खरीदे गए। जानकारों का मानना है। कि अतिमम क्षण तक यह आंकडा़ १०० तक पहुच जाएगी l

महाराष्ट्र चुनाव की घोषणा के बाद नामांकन फार्म खरीददारों में भिवंडी में सबसे ज्यादा निर्दलीय प्रत्याशियों ने दोनो विधानसभा क्षेत्र में कुल ३८ नामांकन फार्म खरीदे है। जबकि छह राजनीतिक पार्टियों ने २६ फार्म खरीदे है! भिवंडी १३७ भिवंडी पूर्व विधानसभा मतदार संघ के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र में १६ उमेदवारों ने कुल २९ नामांकन फार्म खरीदा है।उन्होंने बताया कि नामांकन फार्म खरीदने वालों में शिवसेना (बीयुटी) ०१ नामांकन फार्म खरीदा गया। इंडियन नेशनल काँग्रेस पक्ष ने ०२ एमआईएम ०२ महाराष्ट्र्र नवनिर्माण सेना ने ०२ चेंज मेकर पक्ष ने )०२ तथा निर्दलीय प्रत्याशियों ने २० फार्म खरीदा है।लेकिन नामांकन दाखिल करने के पहले दिन एक भी नामांकन फार्म दाखिल नहीं हुआ। इसी तरह भिवंडी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के जनसंपर्क अधिकारी श्रीकांत परदेशी ने बताया कि नामांकन दाखिल करने के पहले दिन 136 भिवंडी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में २२ अक्टूबर को १६ उम्मीद वारों ने कुल ३५ नामांकन फार्म खरीदा है।जिसमे से भारतीय काँग्रेस पक्ष ने ५,भारतीय जनता पार्टी ने ६,एमआईएम ने ४,जनता कांग्रेस पार्टी ने १, चेंज मेकर पक्ष ने तथा निर्दलीय प्रत्याशियों ने १८ नामांकन फार्म खरीदा है।लेकिन पहले दिन इस विधानसभा क्षेत्र में भी एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ।
इधर भिवंडी (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों के पहले प्रशिक्षण के लिए ईवीएम मशीनें तैयार की गईं। प्रशिक्षण के पहले दिन ईवीएम व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए एक कक्ष तैयार किया गया। उक्त स्थान पर मतदान केन्द्र पर नियुक्त फील्ड ऑफिसर के माध्यम से मतदान केन्द्र अध्यक्ष एवं मतदान अधिकारी को ईवीएम मशीन चलाने का प्रशिक्षण दिया गया इसी तरह १३६ भिवंडी (पश्चिम) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र निर्वाचन निर्णय अधिकारी उदय किसवे की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों और जोनल अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मतदान केंद्र पर उपस्थित एवं चुनाव ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारियों, सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए फॉर्म १२ डी भरने के संबंध में निर्देश दिये गये।जो १४ नवंबर से १७ नवंबर,२०२४ तक केंद्रीय चुनाव केंद्र में डाक मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे।साथ ही जोनल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा मतदान केंद्र पर की गई।साथ ही मतदान अवधि के दौरान संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।नागरिकों की कतार को नियंत्रित करने के लिए एनसीसी और स्काउट गाइड के छात्रों की भागीदारी का भी उल्लेख किया गया। मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाताओं को गर्मी से बचाने के लिए मंडप, बैठने के लिए बेंच तथा पीने के पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

Related Articles

Back to top button