छत्तीसगढ़ : सक्ती में बच्चों से भरा स्कूल वाहन सोन नदी में गिरा

Chhattisgarh: A school vehicle full of children fell into the Son river

सक्ती: छत्तीसगढ़ के सक्ती में बुधवार सुबह एक स्कूल वाहन नदी में जा गिरा। हादसे के वक्त वाहन में करीब 15 बच्चे मौजूद थे।

 

 

दुर्घटना सक्ती के हसौद में हुई। यहां पर बच्चों को स्कूल ले जा रहा वाहन सोन नदी में पलट गया। ये निजी स्कूल का वाहन था।

 

स्कूल वाहन में करीब 15 बच्चे थे। सोन नदी पर बने एक ब्रिज को पार करते वक्त ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि बैलेंस बिगड़ने के कारण वाहन नदी में जा गिरा। गिरते ही चीख पुकार मच गई। इस बीच पास मौजूद ग्रामीणों की मदद से बच्चों को नदी से बाहर निकाला गया। इस बीच पुलिस को भी सूचित किया गया।

 

घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई और सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

 

हादसे के बाद अपने बच्चों की फिक्र में अस्पताल पहुंचे परिजनों में काफी गुस्सा भी दिखा। उन्होंने बताया कि इसके लिए काफी हद तक स्कूल प्रशासन जिम्मेदार है। जो वाहन की क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाता है। अभिभावकों की शिकायत की कोई सुनवाई नहीं होती है।

 

वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि जिले के ज्यादातर स्कूलों का हाल ऐसा ही है। ज्यादातर वाहनों की हालत बेहद खराब है, जिसका खामियाजा छोटे बच्चों और उनके परिवारवालों को उठाना पड़ रहा है।

 

Related Articles

Back to top button