बुरहानपुर विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया ने विधानसभा के विकास कार्य का रिपोर्ट कार्ड हुआ जारी

रिपोर्ट: रुपेश वर्मा

बुरहानपुर विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बुरहानपुर में 1 हजार करोड़ के विकास कार्य का रिपोर्ट कार्य पेश किया है. जिसमें विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया द्वारा किए गए विकास कार्य का लेखा जोखा है, अपने 5 साल के कार्यकाल में शेरा भैया ने कई महत्वपूर्ण सौगात दी है, जो क्षेत्र के लिए अतुलनीय है.विधानसभा चुनाव से पहले इस रिपोर्ट कार्ड के जरिये यह सन्देश देने की कोशिश की गई है कि शेरा भैया का कार्यकाल एक स्वर्णिम कार्यकाल है, जो विकास की दिशा में बड़ा कदम है.यह कार्ड पेश करते हुए शेरा भैया ने कहा कि मैं बुरहानपुर की जनता का आभारी हूँ, उन्होंने मुझे 5 साल के लिए चुना और भरपूर प्यार दिया, मैंने बुरहानपुर की सेवा हेतु पूरा प्रयास किया, तन मन धन से मैंने वो हर कोशिश की जो एक जागरूक और सेवाभावी जनप्रतिनिधि का कर्तव्य होता है. मेरे कार्यकाल के दौरान मैंने 3 कामों पर पूरा जोर दिया और किया भी है. पहला काम पीने के पानी की समस्यां का समाधान, दूसरा सिचाई का पानी खेत तक जाएँ, तीसरा रोजगार. हमनें 3 में से 2 योजना को लेकर सफलता पाई है. पेयजल को लेकर बुरहानपुर का नाम वैश्विक पटल पर अंकित हुआ. तीसरा काम जो रोजगार को लेकर था वो पटल पर है और जल्द ही युवाओं को यह सौगात मिलेगी. मैंने मेरे कार्यकाल में करीब 1 हजार करोड़ के विकास कार्य की सौगात देकर जनता के विश्वास पर हम खरे उतरे है. मुझे पूरा भरोसा है कि जनता हमें पुन: आशीर्वाद देगी.

Burhanpur MLA Surendra Singh Shera Bhaiya has presented a report on development works worth Rs 1,000 crore in Burhanpur on the occasion of his birthday. In which MLA Surendra Singh Shera Bhaiya has done an account of the development work, in his 5 years of tenure, Shera Bhaiya has given many important gifts, which is incomparable for the region Shera Bhaiya’s tenure is a golden tenure, which is a big step towards development. Presenting the card, Shera Bhaiya said, “I am grateful to the people of Burhanpur for electing me for five years and I gave abundant love, I tried my best to serve Burhanpur, I tried everything with all my heart and soul, which is the duty of a conscious and sevabhavi public representative. During my tenure I have emphasized and done 3 things. The first task is to solve the problems of drinking water, the second is to get irrigation water to the fields, the third is employment. We have had success with 2 out of 3 plans. Burhanpur’s name was inscribed on the global stage for drinking water. The third job, which was about employment, is on track and soon the youth will get this gift. I have lived up to the trust of the people by delivering development works worth Rs. 1,000 crore during my tenure. I am confident that the people will bless us again.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button