जगतगुरु राघव देवाचार्य को शोशल मीडिया में जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Two accused who threatened to kill Jagatguru Raghav Devacharya on social media were arrested
जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ी खेरमाई को लेकर आपत्ति जनक टिप्पणी करने के विरोध में हिंदू संगठन और जगतगुरु राघव देवाचार्य के द्वारा प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग बीते दिनों की गई थी।जिसके बाद जगतगुरु राघव देवाचार्य को सोशल मिडिया में जान से मारने की धमकी देते हुए पोस्ट में कमेंट किये गए थे थाना प्रभारी संगीता सिंह ने बताया कि जिसकी शिकायत राघव देवाचार्य ने मदन महल थाने में की थी।वही पूर्व में पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक विधि विरूद्ध बालक को निरुद्ध किया था।वही अन्य आरोपियो की तलाश की जा रही थी।जिसमे पुलिस ने पतासाजी करते हुए गढ़ा से सलमान बंगाली और ओमती थाना क्षेत्र से मो शहनाज को गिरफ्तार किया गया है।वही अन्य लोगो की पुलिस तलाश में जुटी हुई है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट