Azamgarh news:व्यस्क साक्षरता केंद्र पर किया गया प्रमाण पत्र वितरण

रिपोर्ट:दीपक कुमार

तरवां आजमगढ़:जिले के तरवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बांसगांव में तथा जहानागंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत अनई में निरक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने की रोजा संस्थान के द्वारा पहल की गईं है रोजा संस्थान के द्वारा वयस्क साक्षरता केंद्र के नाम से नवाचार किया गया है जिसमें गांव के निरक्षर महिलाओं को बुलाकर साक्षर करने की शुरुआत की गई है वयस्क साक्षरता केंद्र का उद्देश्य उन लोगों और कमजोर व्यक्तियों को एक और अवसर प्रदान करना है जिन्हें अपना नियमित अध्ययन शुरू करने या जारी रखने का मौका नहीं मिला है, और साथ ही महिलाओं के साथ हो रहे फाइनेंसियल धोखाधड़ी को रोकना, अपने बच्चों के पढ़ाई का निगरानी करना, तथा मुद्दों को प्रभावित करने की क्षमता में वृद्धि करना जो उन्हें और उनके समुदाय को प्रभावित कर रहे हैं। वयस्क साक्षरता केंद्र में महिलाओं को अक्षर ज्ञान, शब्द ज्ञान, A, B, C, D, गणित भाषा का अध्ययन, वर्णमाला, तथा खेल गतिविधि के माध्यम से अन्य जानकारियां दी जा रही हैं। इसी क्रम में वयस्क साक्षरता केंद्र बांसगांव में जिन महिलाओ ने 90 दिन का कोर्स कम्प्लीट कर लिया था उनको सी0एच0ओ0 काजल यादव के द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में संध्या सिंह, शिखा दुबे, बद्री प्रसाद, बिंदू देवी, पूनम देवी, उषा देवी, रजनी देवी, सोनी देवी, सरोज देवी आदि महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button