Kushinagar news:सांस्कृतिक कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं ने जीवंत की आजादी की गाथा

मारवाड़ बिजनेस स्कूल में हुआ ध्वजारोहण

रिपोर्ट:मशरुर रिजवी

गोरखपुर मसरुर रिजवी स्वतंत्रता दिवस का उल्लास मंगलवार को पूरे जनपद में छाया रहा। शिक्षण संस्थानों में भी ध्वजारोहण हुआ।मारवाड़ बिजनेस स्कूल में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के बाद छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर आजादी की गाथा को जीवंत कर दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के शैक्षिक सलाहकार प्रोफेसर बीएल सराफ द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। राष्ट्रगान के बाद छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों ने भारत माता के जयकारे लगाए तथा शहीदों को याद किया। आजादी का जश्न मनाने के दौरान छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य तथा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में भाग लिए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार त्रिपाठी ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा देश के लिए शहीद हुए जवानों को नमन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रियांशु वर्मा व वंदना चौहान ने किया।इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजर ओम प्रकाश जालान, चेयरमैन विष्णु प्रसाद अजीत सरिया,रामरायक एवं मारवाड़ इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल माधव चौरसिया, मारवाड़ बिजनेस स्कूल के प्रवक्ता तथा तकनीकी विभाग अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button