आजमगढ़:सरकारी एवं अर्द्धसरकारी कार्यालय प्रशासनिक भवन तथा क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थान पर धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
Republic Day was celebrated with great enthusiasm in government and semi-government offices, administrative buildings and various educational institutions of the area.
आनन्द गुप्ता अहरौला
अहरौला/आजमगढ़ :: अहरौला 76 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं अर्द्धसरकारी प्रशासनिक भवन तथा विभिन्न शिक्षण संस्थानों पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा फहराया गया वहीं क्षेत्र के रघुवंश ज्ञानोदय विद्यालय परगासपुर, सेंट जेवियर स्कूल पकड़ी ,सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर अहरौला के बच्चों द्वारा विभिन्न झांकियो के साथ पूरे अहरौला बाजार में प्रभात फेरी किया गया एवं दिनेश सिंह स्मारक महाविद्यालय पकड़ी, देव इंग्लिश स्कूल , आजाद कंप्यूटर इंस्टिट्यूट,लक्ष्य कोचिंग इंस्टिट्यूट मतलूबपुर, आदर्श देवकली बाबा स्मारक महाविद्यालय एवं इंटर कॉलेज उदैना ,हर हर महादेव इंटर कॉलेज कल्होरा छितौना ,बाबा रामनाथ स्मारक पीजी कॉलेज बिहामदपुर आशापार , जनता इंटर कॉलेज अहरौला आदि के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक द्वारा झंडा रोहण किया गया एवं अहरौला थाना परिसर में प्रभारी थाना इंचार्ज धर्मेंद्र शर्मा जी द्वारा झंडारोहण किया गया एवं उप डाकघर पर भी झंडा फहराने का कार्यक्रम किया गया ,76वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आदर्श देवकली बाबा स्मारक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश रंजन उपाध्याय ने बच्चों एवं उपस्थित क्षेत्रवासियों को बताया की आज 26 जनवरी 2025 का दिन सिर्फ एक छुट्टी का दिन नहीं है, आज ही के दिन हमारे देश में संविधान को लागू हुए 75 साल पूरे हुए हैं, साल 1950 में देश को पहला गणतंत्र मिलने के बाद आज हम सब 76वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। यह उत्सव कई मायनों में खास है और हमें देश के प्रति अपने अधिकारों और कर्तव्यों को जागरुक करता है।