दिल्ली में 1990 के दशक के मुंबई अंडरवर्ल्ड जैसा हाल : आतिशी

Delhi is like the Mumbai underworld of the 1990s: Atishi

नई दिल्ली:। दिल्ली के रोहिणी स्थित एक स्कूल के बाहर ब्लास्ट की घटना पर मुख्यमंत्री आतिशी का कहना है कि यह घटना दिल्ली की चरमराती सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी भाजपा की केंद्र सरकार के पास है। लेकिन, केंद्र सरकार अपना काम छोड़कर, दिल्ली की चुनी हुई सरकार के कामों को रोकने में लगी है।

सीएम आतिशी ने कहा कि आज दिल्ली में 1990 के दशक के मुंबई अंडरवर्ल्ड के दौर जैसा हाल हो गया है, शहर में सरेआम गोलियां चल रही है, गैंगस्टर वसूली कर रहे हैं, अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। भाजपा के पास न काम करने की नीयत है और न काबिलियत। गलती से भी दिल्ली वालों ने इन्हें सरकार की जिम्मेदारी दे दी तो ये स्कूल, अस्पताल, बिजली-पानी का हाल भी अभी की कानून व्यवस्था जैसा कर देंगे।

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली को गैंगस्टर चला रहे हैं। बीजेपी ने लॉ एंड ऑर्डर गैंगस्टर के हाथों में सौंप दिया है। लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति भाजपा ने खराब की है और आज हम सभी खतरे में हैं। भाजपा का सारा ध्यान दिल्ली में ‘आप’ सरकार के काम रोकने पर है। दिल्ली में 60 राउंड फायरिंग की घटना हो गई। लेकिन, भाजपा के एलजी का कुछ पता नहीं है।

उन्होंने कहा कि अगर यह केवल आज या कल की घटना होती तो एक बार को मान लिया जा सकता था कि कानून व्यवस्था में कोई एक चूक हुई होगी। लेकिन, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में एक के बाद एक गैंगस्टर का आतंक हुआ है। बड़े-बड़े व्यापारियों को रंगदारी की धमकियां दी गई हैं। लोगों के शोरूम और दुकानों के सामने फायरिंग हुई है। यह सिर्फ एक दिन की घटना नहीं है।

रोहिणी में हुए धमाके पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा से लॉ एंड ऑर्डर नहीं संभलता तो उसके नेताओं को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लंबे-लंबे जाम लग रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस नदारद है। एलजी साहब और केंद्र सरकार ने त्योहार के सीजन की कोई प्लानिंग नहीं की।

Related Articles

Back to top button