ज्वेलर्स शॉप में चोरी का मामला,वारदात हुई सीसीटीवी में कैद

A case of theft in a jeweler's shop, the incident was caught on CCTV

जबलपुर के रामपुर इलाके में अनुपम ज्वेलर्स में चोरी का मामला सामने आए हैं दो महिला यहां खरीदी के बहाने आई और उन्होंने ज्वेलर्स संचालक को चूना लगा दिया महिलाएं आभूषण खरीदने के बहाने ज्वेलर्स संचालक के लड़के को बातों में लगाए रही और उनके यहां से चांदी की पायल कड़े और अन्य सामान लेकर रफू चक्कर हो गई।

विओ-यह पूरी घटना आजाद नगर रामपुर के अनुपम ज्वेलर्स में घटी,जब दुकान संचालक अपने बेटे को दुकान में बिठा कर खाना खाने के लिए अपने घर शान्ति नगर गया हुआ था।इस दौरान खरीदी के लिए आई दो महिलाओ ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से राफ्फुचक्कर हो गई। वही पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है मामले की शिकायत रामपुर चौकी में की गई है ज्वेलर्स संचालक का कहना है कि दोपहर 1:00 बजे के लगभग यह महिलाएं आई थी और इसके बाद उन्होंने आभूषण दिखाने की बात की।इसी बहाने चांदी की पायल कड़े और अन्य सामान चुरा लिए और फरार हो गई मामले की शिकायत रामपुर चौकी में की गई है रामपुर पुलिस जांच के बाद महिला चोरों को का दावा कर रही है.

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button