जबलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता: भारी मात्रा में गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
A large quantity of ganja consignment coming to Jabalpur from Chhattisgarh via Dindori has been intercepted by the Kundam police along with 3 smugglers at the district border entry checking point.
छत्तीसगढ से डिंडोरी होते हुए लग्जरी कार में भारी मात्रा में जबलपुर आ रहे गांजा की खेप को कुंडम पुलिस ने जिला सीमा प्रवेश चेकिंग प्वाइंट पर 3 तस्करों के साथ दबोच लिया है। पुलिस ने कार को चैक किया तो उसमें 53 पैकेट गांजा जिसका कुल वजन 52 किलो 700 ग्राम है। पुलिस पकड़े गए तस्करों से गांजा के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर रही है। कुंडम पुलिस ने बताया कि रात करीब 10 बजे कुंडेश्वर धाम के आगे पुलिस द्वारा रूटीन वाहन चेकिंग की जा रही थी। डिंडोरी मार्ग से एक तेज रफ्तार जायलो कार क्रमांक एमपी 20 ईसी 9399 आई, जिसे पुलिस ने रोका। सामान्य पूछताछ करने सहित दस्तावेज के संबंध में जानकारी जुटाते समय पीछे की सीट में बैठा युवक भागने का प्रयास करने लगा, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। संदेह होने पर पूरे वाहन की तलाशी ली गई, तो उसमें गांजा के पैकेट मिले हैं। पकड़े तस्करों में शिवम
राजपूत निवासी मझौली, रोहित ठाकुर निवासी रांझी और विजय कुशवाहा, निवासी मझौली हैं। बताया जाता है कि गांजा का थोक व्यापार करने वाले बड़ी आसानी से फुटकर विक्रेताओं तक गांजा पहुंचा रहे हैं। एडिशनल एसपी प्रदीप कुमार शिंदे ने बताया कि अनुमान के मुताबिक तहसील और ब्लाक के सटे से कई गांव और कस्बा गांजा की बिक्री के लिए बदनाम हो चुके है, जहां खुले आम गांजा की खरीद फरोख्त का काम दिन रात किया जा रहा है। कुंडम पुलिस की सक्रियता के चलते गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट