हर्षोल्लास के साथ शुरू हुआ शरद पूर्णिमा को लगने वाला तीन दिवसीय मेला

The three-day fair to be held on Sharad Purnima started with great enthusiasm

रिपोर्ट:चंद्रेश यादव

अतरौलिया/आजमगढ़:स्थानीय नगर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला तीन दिवसीय मेला वृहस्पतिवार को हर्षोल्लास के साथ प्रारम्भ हो गया, हालांकि प्रथम दिन होने के वजह से अधिक भीड़ नहीं रही ।मेले में विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों द्वारा आकर्षक पंडाल बना कर माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित किया गया है । पूरे नगर पंचायत को विद्युत झालरों से सजाया गया है। नगर के तीन दिवसीय मेले में दो दर्जन से अधिक समितियों द्वारा देश के विभिन्न मंदिरों की तर्ज पर आकर्षक पंडाल बना कर माँ दुर्गा की प्रतिमा रख कर पूजा -पाठ किया जा रहा है, मेले के प्रथम दिन होने के कारण कुछ मूर्तियों के पट भी नहीं खुले थे जिसकी सजावट देर रात तक चलती रही ।जगह -जगह बच्चों के मनोरंजन हेतु उछल -कूद व झूलने हेतु झूला लगाया गया है, मेले में लगी प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रही। विद्युत झालरों व सजावट के चलते पूरे नगर को सील कर दिया गया है भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहा । प्रशासनिक वाहनों को छोड़कर कोई भारी वाहन नगर में प्रवेश नही कर पा रहा है। हर रास्ते -गली में सजावट व बैरिकेटिंग कर दी गयी है। शाम होते ही मेले में भीड़ बढ़ने लगी, महिलाओं के लिए कॉस्मेटिक आइटम की बिक्री खूब की गई। मेले में सैकड़ों गावों के लोगों ने आकर मेले का आनंद लिया साथ ही साथ अपने निकटतम और चिरपरिचितों से मिल कर हाल जाना । मेले में छोटा झूला,कार्टून झूला आदि का छोटे छोटे बच्चों तथा महिलाओं ने आनंद उठाया तो वही बच्चों महिलाओं तथा नवयुवकों ने चाट, चाऊमीन, बर्गर तथा पानी पूरी का स्वाद चखा। मिठाई, फल फूल, अंडा, जनरल स्टोर, सब्जी, पान मसाला, आइसक्रीम मिट्टी के खिलौने प्लास्टिक के खिलौने प्लास्टिक के बर्तन, लाई चूड़ा, चना चाट, गट्टा, जलेबी तथा चोटहिया जलेबी की भीनी भीनी खुशबू मेलार्थियों को मदमस्त कर रही थी। तो वहीं ध्वनि बिस्तारक यंत्रों के माध्यम से केले की भारी बिक्री की जा रही थी। बच्चों द्वारा गुब्बारे बांसुरी तथा खिलौनों की भारी खरीद की जा रही थी एवम महिलाओं द्वारा दऊरी, सूप तथा अन्य रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले सामानों की खरीद की जा रही थी । मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी समेत थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार सिंह बराबर चक्रमण कर रहे है ।शुक्रवार दूसरे दिन मेले में शाम की अपेक्षा रात में अधिक भीड़ होने की सम्भावना है। शांति व्यवस्था के लिए पीएसी व अतिरिक्त पुलिस बल समेत महिला कांस्टेबल को भी मेले में लगाया गया है तथा कुछ पुलिसकर्मी शादे ड्रेस में मेले में अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं वही बहराइच की घटना के बाद प्रशासन काफी चौकन्ना है। डीजे पर बज रहे गानों को लेकर पुलिस बराबर चक्रमण करती नजर आ रही है।

Related Articles

Back to top button