बुरहानपुर में विश्व नृत्य दिवस राजघाट पर मनाया गया,जागृति कला केंद्र के कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति
रिपोर्ट:रुपेश वर्मा
बुरहानपुर -ताप्ती नदी के सुरम्य तर राजघाट पर आज विश्व नृत्य दिवस के अवसर पर ‘‘बुरहानपुर नृत्य महोत्सव‘‘ जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा मनाया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में जागृति कला केन्द्र के निर्देशक श्री मुकेश दरबार एवं उनकी टीम ने मालवी, निमाड़ी, बुंदेलखंडी, भगोरिया, राई आदि नृत्य जो मप्र की संस्कृति में रचे बसे है को प्रस्तुत किया। शानदार प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को मनमोहक बना दिया।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री अजमेर सिंह गौड़ ने कहा कि मध्य प्रदेश की संस्कृति समृद्ध है। जिसके हर क्षेत्र के नृत्य को आज यहां प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर श्री होशंग हवलदार, श्री कमरूद्ीन फलक, प्रभारी तहसीलदार श्री रामलाल पगारे, डीएटीसीसी के अन्य सदस्यगण व गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।