संचारी अभियान में निर्धारित लक्ष्य को करें पूरा : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया।
संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की मंगलवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कैम्प कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अभियान में सहयोग करने वाले विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया।
स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में चल रहे विशेष 1 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्रवाई के लिए बने माइक्रोप्लान एवं विभिन्न विभागों द्वारा कार्य एवं दायित्वो का निर्वहन गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि शासनादेश के प्रविधानों के अनुसार सम्पूर्ण रूप से चलाए जा रहे अभियान को पूरे जनपद में और गति के साथ संचालित कराया जाए। संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर सफलतापूर्वक नियत्रंण पाने के लिये इस विषय पर एक सम्पूर्ण सोच के साथ सम्बन्धित विभागों के मध्य उचित समन्वय होना अत्यंत आवश्यक है। लार्वा रोधी गतिविधियां तथा आवश्यकता अनुसार फॉगिंग कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सूकर पालक के बाड़े आबादी से बाहर स्थापित करने के निर्देश दिए। नगर विकास, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, पंचायतीराज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, पशु पालन विभाग, कृषि विभाग आदि विभागों के अधिकारियों को भी व्यापक जनजागरूकता प्रसारित किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए। निर्देशित किया कि विद्यालयों तथा आबादी क्षेत्रों के आसपास जंगली झाड़ियों को नियमित साफ करें तथा जल जमाव न होने दें, स्कूल में बच्चे पूरे कपड़े पहन के आएं ये सुनिश्चित करें, एंटी लार्वा गतिविधियां के अंतर्गत दवा का छिड़काव, फॉगिंग लगातार कराई जाएं। उन्होंने जनपदवासियों से घरों के आस-पास सफाई रखने और अनावश्यक जल एकत्रित न होने देने की अपील की। उन्होंने कहा कि कूलर आदि की भी नियमित सफाई करते रहे। बुखार की सूचना नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं दें। उन्होंने जनहित के इस कार्यक्रम में लोगों से अपना सहयोग देने का आह्वान किया है।
बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी श्रवण चौराशिया, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ एके वैश्य, डिप्टी सीएमओ कार्तिकेय पाण्डेय, ईओ संजय तिवारी, सीडीपीओ सत्येंद्र सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा, सहायक मलेरिया अधिकारी सुधाकर मणि सहित डब्ल्यएचओ, सीफार और यूनिसेफ़ संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।