तेज रफ्तार बिना नंबर कार का कहर,जिलहरी घाट रोड में एक व्यक्ति को रौंदा,पुलिस ने मौके से कार को किया जब्त

A speeding car without number plate wreaked havoc, ran over a person on Jhilhari Ghat Road, police seized the car from the spot

Jabalpur

जबलपुर के जिलहरी घाट जाने वाली रोड में बिना नंबर तेज रफ्तार कार ने एक व्यक्ति को रौंदते हुए घायल कर दिया और कार सड़क पर लगे पुलिस के बैरिकेट में जाकर टक्कर मारदी।वही मौके से आरोपी चालक फरार हो गया।

विओ–जिलहरी घाट रोड में हुए सड़क हादसे को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत वर्मा ने बताया की जिलहरी घाट में क्रिएटा कार के चालक ने पैदल जा रहे व्यक्ति को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मारकर घायल कर दिया।वही घायल हुए व्यक्ति को तत्काल इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है ।वही आरोपी कार चालक अपनी बिना नंबर की कार छोड़कर फरार हो गया।वही पुलिस ने कार को जब्त कर आरोपी चालक की पतासाजी शुरू कर दी है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button