अगर आप चाहते हैं कि मैं दोबारा जेल न जाऊं तो झाड़ू का बटन दबा देना : केजरीवाल
If you want me not to go to jail again, press the broom button: Kejriwal
नई दिल्ली, 20 मई । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कुलदीप कुमार के समर्थन में ताबड़तोड़ छह नुक्कड़ सभाएं कीं।
उन्होंने गांधी नगर, शहादरा, पटपड़गंज, कोंडली, त्रिलोकपुरी और जंगपुरा में सभा की। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मोदी जी ने आपका मुफ्त इलाज और दिल्ली का काम रोकने के लिए मुझे जेल में डाला। इनसे आपकी मुफ्त बिजली-पानी और माताओं-बहनों की बस यात्रा देखी नहीं जा रही है, लेकिन आप चिंता मत करना, मेरे रहते हुए कोई इसे बंद नहीं कर सकता। मोदी जी ने देश में महंगाई बढ़ा दी है, अगर मैं थोड़ी राहत दे रहा हूं तो उनको क्यों दिक्कत है। वो पूरे देश में महिलाओं की बस यात्रा मुफ्त कर दें। महंगाई और बेरोजगार से लोग परेशान हैं, इसके खिलाफ पूरे देश में भारी गुस्सा है। चार जून को मोदी की सरकार नहीं बन रही है।”
गांधीनगर और शहादर में नुक्कड़ सभा कर केजरीवाल ने कहा, “ये बजरंग बली का चमत्कार है कि आज मैं आप लोगों के बीच में हूं। मोदी जी ने पूरी कोशिश की थी कि मैं जेल से बाहर न आऊं। लेकिन मुझे पता चला कि मेरी कई माताओं-बहनों ने मेरे लिए पूजा- पाठ किया कि केजरीवाल जल्दी बाहर आ जाए। कई लोगों ने मन्नत मांगी और व्रत रखे। मैं तहे दिल से मेरी माताओं-बहनों का शुक्रिया अदा करता हूं, जिनके आशीर्वाद की वजह से आज मैं आप लोगों के बीच में हूं।”
उन्होंने कहा, “मैं मन में सोच रहा था कि मैं तो बहुत छोटा सा आदमी हूं, एक छोटी सी पार्टी है। दो राज्यों दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार है। प्रधानमंत्री मोदी कितने बड़े और शक्तिशाली आदमी हैं। पूरे देश के राजा हैं। उन्होंने मुझे जेल में क्यों डाला? लगता है, वो दिल्ली के काम रोकना चाहते हैं। मेरा कसूर क्या है? मेरा कसूर ये है कि मैंने आपके बच्चों के लिए अच्छे सरकारी स्कूल बना दिए, आपके बच्चों की अच्छी शिक्षा का इंतजाम कर दिया। मोदी जी इन स्कूलों को रोकना चाहते हैं, इसलिए मुझे जेल में डाला।”
केजरीवाल ने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री को कहा कि मैंने दिल्ली में 500 स्कूल बनाए। आप तो देश के राजा हो, आप 50,000 स्कूल बनाओ। तब तो आपका बड़प्पन है। आप केजरीवाल को गिरफ्तार करके दिल्ली के स्कूल बंद करना चाहते हो। ये गतल बात है। मेरा कसूर ये है कि मैंने पूरी दिल्ली में आप लोगों के लिए जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक खोल दिए। आपके लिए फ्री दवाइयों और इलाज का इंतजाम कर दिया। मोदी जी इन मोहल्ला क्लीनिक को बंद करना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने मुझे गिरफ्तार किया। मैंने कहा कि मैंने दिल्ली में 530 मोहल्ला क्लीनिक बनाए हैं। आप पूरे देश में 5 लाख मोहल्ला क्लीनिक बनाओ, गांव-गांव में क्लीनिक बनाओ। तब तो आपका बड़प्पन है। आप केजरीवाल के मौहल्ला क्लीनिक क्यों बंद करना चाहते हो?”
उन्होंने कहा, “विडंबना देखो, मैंने सारी दिल्ली के लिए दवाइयां फ्री कर दीं और जब मैं तिहाड़ गया तो इन्होंने मेरी दवाइयां बंद कर दीं। 15 दिन तक इन्होंने मुझे दवाइयां नहीं दीं। मैं इनके सामने गिड़गिड़ाता रहा और भीख मांगता रहा। मैं 20 साल से शुगर का मरीज हूं। 10 साल से मुझे इंसुलिन के इंजेक्शन लगते हैं। रोज 4 बार मेरे पेट में इंसुलिन के इंजेक्शन लग रहे हैं। जब मैं तिहाड़ गया तो इन्होंने मेरी इंसुलिन की इंजेक्शन रोक दी। मेरी शुगर 300-350 पहुंच गई, जबकि ये 140 होनी चाहिए। कहते हैं अगर ज्यादा दिन तक इतना शुगर रह जाए तो आदमी का लिवर, किडनी सब खराब हो जाता है। पता नहीं ये मेरे साथ क्या करना चाहते थे?”
पटपड़गंज की सभा में अरविंद केजरीवाल ने कहा, “अब ये कह रहे हैं कि 2 जून को अरविंद केजरीवाल को फिर जेल जाना है। ये आपके ऊपर है। अगर आपने कमल का बटन दबा दिया तो मुझे फिर से जेल जाना पड़ेगा। आप झाडू का बटन दबाओगे तो अरविंद केजरीवाल आपके बीच आजाद घूमेगा। ये आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गए हैं। रोज किसी न किसी को गिरफ्तार कर लेते हैं। इन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया। मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन जेल में हैं। संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया, परसों इन्होंने मेरे पीए को गिरफ्तार कर लिया। अब कहते हैं आतिशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत सबको गिरफ्तार कर लेंगे।
उन्होंने आगे कहा, “हमने प्रधानमंत्री चुना था, थानेदार नहीं। कुछ अच्छा काम करो, देश में लोग इतने दुखी हो रहे हैं, इतनी महंगाई हो गई है। लोगों की कुछ महंगाई दूर करो, बच्चों को रोजगार दो। तब तो आपका बड़प्पन है। सुबह-शाम तक कभी इसको तो कभी उसको जेल में भजने की बात करते रहते हैं। ये फर्जी और झूठे केस में फंसाकर जेल में डाल रहे हैं। कह रहे हैं 100 करोड़ रुपये का घोटाला हो गया, 1000 करोड़ रुपये का घोटाला हो गया। इन्होंने इतने छापे मारे, लेकिन अब तक एक चवन्नी भी नहीं मिली। अगर घोटाला हो गया, तो कहीं कोई कैश, गहने, जमीन के कागज कुछ तो मिलेगा। इन्हें कुछ नहीं मिला, इन्होंने पूरा का पूरा फर्जी केस बनाया है। इस तरह से आप लोगों को जेल में डालोगे, ये देश के लिए अच्छी बात नहीं है। देशभर में इनके खिलाफ बहुत गुस्सा है।”