तनिष्क के साथ काम करना हमेशा रोमांचकारी होता है : दिलजीत दोसांझ
Working with Tanishq is always an exciting experience: Diljit Dosanjh
मुंबई: संगीत के उस्ताद तनिष्क बागची ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है।
“भूल भुलैया 2” टाइटल ट्रैक की भारी सफलता के बाद, बागची ने भूल भुलैया-3 के लिए अमापियानो की धुन पर ट्रैक तैयार किया है। बागची ने अमापियानो की धुन का पहली बार भारतीय संगीत के साथ मिक्सअप प्रस्तुत किया है। यकीनन यह एक ऐसा ट्रैक तैयार हुआ है जो पार्टियों पर काफी चलने वाला है।
तनिष्क ने साझा किया, “जब निर्माताओं ने भूल भुलैया-3 के लिए अपने विजन के साथ मुझसे संपर्क किया, तो मुझे पता था कि मुझे कुछ बिल्कुल अलग करना होगा। उन्होंने कहा उनको इसके लिए टी-सीरीज की ओर से जबरदस्त समर्थन मिला है।
दिलजीत ने कहा, “तनिष्क के साथ काम करना हमेशा रोमांचकारी होता है। उनके पास संगीत को बेहतर बनाने के कई तरीके हैं। मैं प्रशंसकों को यह दिखाने के लिए उत्साहित हूं कि हमने इस ट्रैक के साथ कैसे एक स्टेप आगे बढ़ाया है।”
गुरु रंधावा और नोरा फतेही जैसे आइकन के साथ तनिष्क ने ‘डांस मेरी रानी’ में अफ्रोबीट को भारत में पेश किया। इस नई प्रस्तुति के साथ, वह एक बार फिर संगीत के विकास में सबसे आगे हैं।
बता दें कि भूल भुलैया-3 इस दीपावली पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। दर्शकों की ओर से ट्रेलर को भरपूर प्यार मिल रहा है।
भूल-भुलैया-2 में कार्तिक आर्यन की कॉमेडी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी थी। भूल-भुलैया-3 में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी लीड रोड में हैं। फिल्म में विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव भी हैं। फिल्म का टाइटल ट्रैक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर इस ट्रैक पर रील्स व वीडियो बनाकर शेयर किए जा रहे हैं।