प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया मंदिर की जमीन पुनः काबिज
बिंद्रा बाजार/आजमगढ़:गंभीरपुर थाना व निजामाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम रीवा में सैकड़ो वर्ष पुराना राम जानकी मंदिर की जमीन पर वनवासियों द्वारा मंदिर की जमीन पर झोपड़पट्टी रखकर अवैध रूप से काबिज हो गए थे जिसे ग्राम वासियों ने उप जिला अधिकारी निजामाबाद की कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर मंदिरकी जमीन को अवैध रूप से कब्जा किया लोगों से मुक्त करने का प्रार्थना पत्र दिया जिसे उपजिलाधिकारी निजामाबाद द्वारा आदेश दिया गया था मंदिर की जमीन को अतिक्रमण करने वालों से कब्जा हटने आदेश दिया जिसे तहसीलदार निजामाबाद द्वारा राजस्व टीम और पुलिस बल के साथ 23/01/2025 को हटा दिया गया था लेकिन उनके जाने के कुछ घंटे बाद पुनः कब्जा कर लिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि बन वाशी समुदाय के लोग आए दिन मंदिर परिसर में आके गंदगी करते है ।और मांस मछली के हड्डी कभी कभी मंदिर की तरफ फेक देते है जब लोगों द्वारा मना किया जाता है तो धमकी देते है । उक्त मंदिर की जमीन पर कई सौ वर्षों पुराने पुजारियों की समाधि बनी है । त्योहार पर मेले लगते हैं जिस जमीन पर आज वनवासियों द्वारा कब्जा किया गया है यहां पर दुकानें लगती है जहां पर ग्रामीण एकत्रित होते हैं महाशिवरात्रि पर और अन्य शुभ अवसरों पर मंदिर के सामने बने तालाब में महिलाएं स्नान करती हैं लेकिन वनवासियों द्वारा तालाब में अपने बत्तखों को छोड़कर गंदगी फैलाई जा रही है मना करने पर एससी एसटी जैसी गंभीर धाराओं में फसाने की धमकी देते हैं