किसानों का तहसील प्रशासन से समझौता
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बैरिया बलिया। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे में कम मुआवजा मिलने को लेकर आंदोलन करने वाले किसानों के साथ तहसील प्रशासन का समझौता हो गया है। इसके तहत 65 में से 45 किसानों ने अपना बैंक डिटेल अप्रुवल राशि के लिए तहसील प्रशासन को उपलब्ध करा दिया है। इसके बाद भूमि राशि पोर्टल के माध्यम से अप्रुवल के लिए कागजात भेजे गए हैं। अप्रुवल मिलते ही इन किसानों की धनराशि खाते में चली जाएगी।
यह जानकारी उपजिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार ने एनएचएआई व ग्रीनफील्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ बैठक के बाद दी। एसडीएम ने बताया कि कुल 3185 किसानों की जमीन का बैनामा ग्रीनफील्ड निर्माण के लिए होना था। 1658 किसानों का बैनामा हो चुका है, शेष किसानों का बाकी है। उसमें नौ सौ किसानों का पता-ठिकाना नहीं मालूम हो पाया है। उनकी जमीन की धनराशि संबंधित न्यायालय में जमा हो जाएगी, जहां से संबंधित व्यक्ति अपना प्रमाण देकर धनराशि प्राप्त करेंगे। उपजिलाधिकारी ने बताया कि अब ग्रीनफील्ड के निर्माण में कहीं कोई बाधा नहीं है। विभाग तेजी से काम करा सकता है। उन्होंने उन किसानों से अपना बैंक डिटेल्स, आधार कार्ड, पेन कार्ड, सीसी फार्म, रसीदी टिकट व दो फोटो उपलब्ध कराने की बात कही है, जिनका डिटेल अब तक नहीं मिल सका है। ताकि धनराशि खाते में भेजी जा सके।