आपका स्वास्थ्य अनमोल धन है – अताउल अंसारी

पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता का दिया संदेश

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोहीl प्रत्येक सप्ताह की भांति इस रविवार भी भदोही साइकिलिंग क्लब की ओर से गोपीगंज राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ा चौराहा से एक पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान साइकिल यात्रा निकाली गयी। क्लब के अध्यक्ष व समाजसेवी अताउल अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। साइकिल यात्रा आरंभ होकर गोपीगंज, कांजी हाउस, जोहरपुर, दीवानपुर, सरई मिश्रानी होते हुए सरई राजपूतानी पहुंची।

वहां पहुँचने पर सरई राजपूतानी के पूर्व प्रधान वाजिद अली मुन्ना बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ मौजूद रहें और सभी साइकिल चालकों का जोरदार स्वागत किया। वाजिद अली मुन्ना ने कहा कि सभी को सुबह उठकर साइकिल चलाना, योग, व्यायाम करना, खेलकूद अवश्य करना चाहिए। सुबह की हवा में शुद्धता अधिक होती है जो हमारे शरीर के लिए बहुत लाभप्रद है। भदोही साइकिलिंग क्लब का कार्य बहुत ही सराहनीय और प्रशंसनीय है। साइकिल यात्रा पुनः आरंभ होकर सरई राजपूतानी, चकवा महावीर, चकवा घनश्याम, बकुलहवा, झनझन नगर, डेरा बस्ती के आस पास का भ्रमण करते हुए *वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पुरे भदोही को स्वस्थ्य बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम* का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए वाजिद अली मुन्ना के आवास पर इसका समापन हुआ।

बताते चले की पुरेगुलाब गोपीगंज निवासी अताउल अंसारी की अध्यक्षता में लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार को 2021 से साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। इस क्रम में पूर्व में ये साइकिल यात्रा नेपाल, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पहुंचकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं और अब इनके इस मुहिम में जिले के कई चिकित्सक, अधिकारी, अधिवक्ता, अध्यापक, युवा, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित होकर स्वास्थ्य और पर्यावरण जागरूकता के लिए प्रत्येक रविवार को साइकिल यात्रा में सम्मिलित हो रहे है। वही अताउल अंसारी के इस पहल की लोगों मे खूब सराहना हो रही है। साइकिल यात्रा में आजाद अली, खुर्शीद, सरफराज अहमद, हसन रजा खान, महमूद आलम, राजीव जायसवाल, वहाब, प्रमोद मौर्य, हसनैन अली, नईम, महेंद्र यादव, कमलेश कश्यप, इम्तियाज अहमद, फैज अली, अबू दर्दा अंसारी, अज़हान खान, शाहनवाज, अबरार हाशमी, जावेद, नावेद, आसिफ, एहतेशाम समेत आदि रहे।

Related Articles

Back to top button