आई टी आई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 अगस्त तक।
जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।
देवरिया, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया शोभनाथ ने बताया है कि जनपद के राजकीय आईटीआई बैतालपुर, गौरीबाजार, बरहज, भाटपाररानी, सलेमपुर, देवरिया व निजी आईटीआई में प्रशिक्षण के लिए प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई से शुरू है और 4 अगस्त तक होगा। सामान्य व पिछड़ा वर्ग के प्रशिक्षार्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रूपये व अनुसूचित जाति व अनूसूचित जनजाति के प्रशिक्षार्थियों के लिए आवेदन शुल्क 150 रूपये निर्धारित किया गया है l प्रवेश हेतु वेबसाइट http://www.scvtup.in को खोलना होगा तथा उस पर बने लिंक ऑनलाइन सबमिशन 2024-25 फॉर आईटीआई पर क्लिक करके अपना फॉर्म भरना होगा। प्रधानाचार्य ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में परंपरागत व्यवसायों के साथ- साथ टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सहयोग से नवीन व्यवसायों में भी प्रवेश की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जनपद के राजकीय संस्थानों में निर्धारित व्यवसायों में प्रवेश उपलब्ध है।
ग्रुप ए ट्रेड के लिए फिटर, मशीनिस्ट, मशीनिस्ट ग्राइंडर, टर्नर, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडिशनिंग टेक्नीशियन, डीजल मैकेनिक, फाउंडरीमैन, मैकेनिक मोटर व्हीकल, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, ड्राफ्ट्समैन सिविल, सर्वेयर, इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स अप्लायंसेज, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इंस्ट्रुमेंट्स मैकेनिक, कोपा, फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी, स्टेनोग्राफर हिंदी, कॉस्मेटोलॉजी, बेसिक डिजाइनर एंड वर्चुअल वेरीफायर (मैकेनिकल), मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस कंट्रोल एंड ऑटोमेशन, एडवांस्ड सीएनसी मशीनिंग टेक्नीशियन, मैकेनिक इलेक्ट्रिकल व्हीकल, आर्टिशियन यूजिंग एडवांस्ड टूल, कैम प्रोग्रामर, एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग थ्री डी प्रिंटिंग, इंडस्ट्रियल इंटरनेट ऑफ थिंग्स टेक्नीशियन निर्धारित किया गया है। निर्धारित योग्यता हाईस्कूल पास है। ग्रुप बी हेतु वॉयरमैन, प्लम्बर, वेल्डर, पेंटर जनरल, ड्रेस मेकिंग, जिसमें योग्यता 8वी पास निर्धारित है।