मदरसों को बंद कर देना व्यावहारिक अपील नहीं, अपना बयान वापस ले एनसीपीसीआर : अजय राय
Closing down madrasas is not a practical appeal, NCPCR should withdraw its statement: Ajay Rai
वाराणसी: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा मदरसे बंद करने की अपील पर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शनिवार को मिडिया से खास बातचीत में कहा कि यह व्यावहारिक अपील नहीं है, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को अपना बयान वापस लेना चाहिए।
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “मदरसे में क्या कमियां हैं, वहां केसै संसाधन है। यह सब उन्हें मुहैया कराना चाहिए। अगर मदरसे में कोई कमी या गड़बड़ी हो, इसकी जांच होनी चाहिए। मगर मेरा मानना है कि सभी मदरसों को बंद कर देना व्यावहारिक अपील नहीं है। उन्हें अपने बयान को तत्काल वापस लेना चाहिए।”
अजय राय ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “वह पहले से ही तोड़ने की राजनीति करते हैं। वह कभी हिंदू-मुस्लिम तो कभी अगड़ा-पिछड़ा करते हैं और कभी कहेंगे कि हमारी तो यह जाति है। इनका तो काम ही यही है, वह कभी सर्वसमाज की बात नहीं करते हैं। बल्कि लोगों को तोड़ने की राजनीति करते हैं।”
उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि एक चुनाव जीतकर भाजपा कुछ ज्यादा ही इतरा रही है। भाजपा वहां सेटिंग से चुनाव जीती है। आप कुछ दिन का इंतजार और करिए जल्द ही इनका कुनबा ध्वस्त होने वाला है।
अजय राय ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा, “उनके बोलने से हिंदुओं के संगठित होने की बात नहीं आती है। सभी लोग पहले से संगठित हैं और हां, ये जरूर है कि अब भाजपा को वोट नहीं मिल रहा, इसलिए मोहन भागवत परेशान हैं। हिंदू एकजुट थे और एकजुट रहेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि आरएसएस प्रमुख बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की बात करते हैं। उन्हें यह भी बताना चाहिए कि शेख हसीना कहां हैं। मोहन भागवत को इस बात का खुलासा करना चाहिए। केंद्र सरकार को इस समय पूरे देश को यह बताना चाहिए बांग्लादेश में जो अत्याचार हिंदुओं पर हो रहा है, उसे लेकर उन्होंने क्या किया है।
अजय राय ने उपचुनाव पर बात करते हुए कहा कि हमारी एक ही सोच है, भाजपा को हराना और उसके लिए हम लोग एकजुट होकर काम कर रहे हैं। हरियाणा में हमारी जो कमियां रही हैं, उसको लेकर समीक्षा की जा रही है। निश्चित रूप से हम भाजपा को हराकर उनके जंगल राज को खत्म करने का काम करेंगे।