आजमगढ़ में शोभा यात्रा के दौरान दो पक्ष हुए आमने-सामने, पुलिस की सूझबूझ से मामला हुआ शांत
आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के जहानागंज कस्बे में सोमवार की शाम लगभग 4:30 बजे के करीब शोभा यात्रा को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए, मौके पर ही पुलिस ने मोर्चा संभाल कर दोनों पक्षों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया।जहानागंज बाजार में शोभा यात्रा के दौरान दो पक्ष हुए आमने-सामने, पुलिस की सूझबूझ से मामला हुआ शांत। इसके बाद शोभा यात्रा आगे बढ़ गई, जानकारी के मुताबिक शोभा यात्रा के दौरान जहानागंज बाजर में दर्जनों वाहनों के साथ ही हजारों की संख्या में लोग शामिल थे, बगइचा मुस्लिम बस्ती के पास शोभायात्रा पहुंची, तो कुछ वाहन घुमाने के लिए बस्ती की तरफ चले गए, इस पर एक व्यक्ति ने उन्हें उधर शोभायात्रा के वाहन को ले जाने से मना कर दिया, इसे लेकर मौके पर माहौल कुछ गर्म हो गया, कहासुनी के बीच लाठी-डंडे भी निकल आए,और विवाद की स्थिति बनने लगी।समय रहते ही पुलिस व प्रशासनिक अमले ने सतर्कता दिखाई और बस्ती की तरफ गए वाहनों को वापस कराकर मामला शांत करा दिया,