गाजीपुर:मुखबिर के सूचना पर हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार: अवैध तमंचा कारतूस बरामद, भेजा जेल
रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे
दुल्लहपुर गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के खुटहा नहर पुलिया के पास से मुखबिर की सूचना पर हिस्ट्रीशीटर राजेश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि अपराधियों की धर पकड़ काफी तेज की जा रही है जिसके चलते आज मुखबिर के सूचना पर खुटहा नहर पुलिया के पास से बहलोलपुर पर चौकी प्रभारी जयदीप ने अपने कांस्टेबल के साथ एक हिस्ट्री सीटर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। जिसका नाम राजेश यादव है जो जमसडा गांव का रहने वाला है इसके ऊपर पूर्व में भी कई मुकदमे का वांछित अभियुक्त है।जिसके पास से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पकड़ा गया अभियुक्त को संबंधित धाराओं में में भेजा गया।