मंदिर से लेकर घर-घर हुआ कन्याओं का पूजन। 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

 

बरहज, देवरिया। शारदीय नवरात्र के के आज नवमी तिथि पर मंदिरों से लेकर दुर्गा पूजा पंडालो एवं, प्रत्येक घरों में कन्याओं का पूजन विधि विधान के साथ करके प्रसाद ग्रहण कराया गया और कन्याओं को माता दुर्गा का रूप मानकर लोगों ने आशीर्वाद प्राप्त किया आपको बताते चलेगी अनंत पीठ आश्रम बरहज के, पीठाधीश्वर आजनेयदास जी महाराज ने अनंत पीठ में कन्याओं को भोजन कराया दक्षिणा दे आशीर्वाद लिया। इसी क्रम में श्री चंडी माता मंदिर पर पूजन हवन कर कन्याओं का पूजन कर प्रसाद ग्रहण कराकर, श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद प्राप्त किया। चंडी माता मंदिर पर पं विनय मिश्र, अर्जुन यादव, दिपक बाबा ,पंचानन पांडे,ओमकार नाथ तिवारी,निरज मिश्र, प्रदीप निषाद, अनमोल मिश्र ,शकुन्तला मिश्र, अनुपम‌, मानस ,नीरज लाल ,आलोक प्रकाश, शिवम मिश्र, गौरव पांडे, आनन्दप्रकाश ,आकाक्षा , उर्मिलादेवी राधिका देवी सहित सैकड़ो की संख्या में, श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button