आजमगढ़ में पोखरी में डूबने से दो युवक की मौत

रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय

अहरौला/आजमगढ़:पोखरी में डूबने से दो युवकों की मौत । पोखरी में फूल निकालने के लिए गए थे युवक, जनपद अंबेडकर नगर के जैतपुर थाना क्षेत्र के उद्धोपट्टी गांव के रहने वाले दो युवक सुबह करीब 6:30 बजे अपने घर से अहरौला थाना क्षेत्र के स्थित शकरकोला ग्राम सभा में प्राथमिक स्कूल के बगल स्थित पोखरी में फूल को निकालने के लिए पोखरे में हले थे वो साथ में तीन युवक घर से निकले थे लेकिन दो ही युवक पुखरे में हले हुए थे बहुत कोशिश करने पर दोनों युवकों ने दो फूल पाया था और उसके बाद वापस आने लगे लेकिन दोबारा कुछ और फूल निकलने के लिए पुनः तालाब में हल गए और तालाब में पहले से स्थित गड्ढे में फस गए जिससे दोनों की मौत हो गई उसके साथ तीसरा व्यक्ति इधर-उधर शोर मचाने के बाद करीब आधा घंटे के बाद गांव के लोग वहां पर इकट्ठा हुए और उसे बचाने की जुगत में लग गए और काफी मशक्कत के बाद दोनों को निकाला गया दोनों बिल्कुल मरणा अवस्था में बाहर निकले जिन्हें अंबेडकर नगर के चैनपुर स्थित प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां पर डॉक्टर के द्वारा उनको मृतक घोषित कर दिया गया मृतक लड़कों में एक का नाम मोनू शर्मा पुत्र श्रीनाथ शर्मा उम्र करीब 17 साल दूसरा अमरीश मिश्रा पुत्र नारिंग मिश्रा ग्राम उद्धोपट्टी थाना जैतपुर अंबेडकर नगर के मूल निवासी थे

Related Articles

Back to top button