Burhanpur news:हर घर तिरंगा अभियान यात्रा
भाजपा युवा नेता गजेंद्र पाटील जी आज जिला प्रशासन द्वारा आयोजित हर घर तिरंगा अभियान यात्रा के अंतर्गत कार्यक्रम में खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील जी के साथ शामिल हुए।पिछले वर्ष की भांति इस बार भी आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत यह अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। आईए, हम सभी हर घर तिरंगा कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लें।तिरंगा यात्रा शहर के जयस्तंभ से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए कमल तिराहे पर समाप्त हुई । यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के समस्त जनप्रतिनिधिगण,शहरवासी,विद्यार्थी, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी आदि शामिल हुए।